सिवनी। जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सिवनी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सफेद पाउडर (नशीला पदार्थ) बेचने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी हाकिम को 13 ग्राम नशीले पाउडर के साथ रंगे हाथों पकड़ा और फिर उसे पूरे शहर में पैदल जुलूस के रूप में घुमाया।
इस दौरान पुलिस ने आरोपी से नारा लगवाया – 👉 “सफेद पाउडर बेचना पाप है, पुलिस हमारी बाप है” यह नजारा देखकर शहरवासी हैरान रह गए और सैकड़ों लोग इस कार्रवाई को देखने के लिए इकट्ठा हो गए।
सिंघम टीम की अनूठी रणनीति
इस पकड़धकड़ अभियान को सिवनी पुलिस की मशहूर “सिंघम टीम” ने अंजाम दिया। टीम लंबे समय से जिले में नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने में लगी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने वाले ऐसे तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
जनता में चर्चा, पुलिस को सराहना
सड़क पर निकाले गए इस जुलूस ने नशा कारोबारियों में खौफ पैदा कर दिया है। वहीं, आम जनता ने पुलिस की इस अनूठी पहल की जमकर प्रशंसा की। लोगों का कहना है कि इस तरह की सख्त कार्रवाई से नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों को सबक मिलेगा और जिले में नशाखोरी पर रोक लगेगी।
नशे के खिलाफ पुलिस की जंग
सिवनी पुलिस लगातार अभियान चलाकर युवाओं को नशे के जाल से बचाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि –
✔ नशा बेचने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
✔ जिले को नशामुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा।