Home » सिवनी » सोशल मीडिया में सन्देश पोस्ट करने से पहले एक बार जरूर पढ़े | कानून व्यवस्था को लेकर बैठक सम्पन्न

सोशल मीडिया में सन्देश पोस्ट करने से पहले एक बार जरूर पढ़े | कानून व्यवस्था को लेकर बैठक सम्पन्न

By: SHUBHAM SHARMA

On: Thursday, May 31, 2018 11:11 PM

Google News
Follow Us

सिवनी //कलेक्टदर श्री गोपाल चंद डाड की अध्यूक्षता में 1 जून को प्रस्ता वित किसान मजदूर संघ के ग्राम बंद के मद्देनजर आज कलेक्ट्रे ट सभा कक्ष में कानून व्य वस्थाे को लेकर राजस्वू विभाग, पुलिस विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग एवं महिला एवं बाल विकास की संयुक्तस बैठक सम्पान्न, हुई जिसमें अपर कलेक्टंर, अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक के साथ सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, सभी जनपद पंचायत के मुख्यस कार्यपालन अधिकारी व अन्यज विभाग के विकासखण्डकस्त‍रीय अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही। बैठक में कलेक्टमर श्री डाड ने सभी अनुविभागिय अधिकारियों व थाना प्रभारियों से चर्चा में उनके क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी लेकर आवश्यपक दिशा निर्देश अधिकारियों दिये। उन्हों ने निर्देशित किया कि इस अवधि में आयोजित किसानों की रैली/जुलूस शांतिपूर्ण रूप से सम्पेन्नक हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्हों ने सभी थाना प्रभारियों को सभी संवेदनशील क्षेत्रों की गस्तश करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी रखने की हिदायत दी। किसी भी भडकाउ संदेश करने वाले पर तत्का ल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियो को मैदानी अमले से लगातार सम्पहर्क में रहने के निर्देश दिये ताकि किसी भी अवांछित गतिविधि पर निगरानी रख तत्कामल कार्यवाही की जा सके।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment