Home » सिवनी » बड़ी खबर – नया वर्ष का जश्न मनाने से पहले ये रखें ध्यान सिवनी पुलिस ने दे डी एडवाइस

बड़ी खबर – नया वर्ष का जश्न मनाने से पहले ये रखें ध्यान सिवनी पुलिस ने दे डी एडवाइस

By: SHUBHAM SHARMA

On: Saturday, December 30, 2017 8:03 PM

Google News
Follow Us

सिवनी- नववर्ष की पूर्व संध्या पर जिले में होने वाले विभन्न आयोजनो को लेकर सावधानी बरतने के लिये जिला पुलिस ने दिशा निर्देश जारी कर दिए है, जिसके अनुसार सभी नागरिक पहले ही dj साउंड की अनुमित ले ले,किसी इंडोर या आउट डोर आयोजन की पूर्व विधि अनुसार अनुमित ले, बिना लाइसेस के शराब की बिक्री ना करे,इसके साथ ही अन्य अपेक्षा जिला पुलिस बल दवरा की गई हे । सिवनी पुलिस ने कुछ 8 पॉइंट देकर कर दिया आपको पहले ही सतर्क नव वर्ष की पूर्व संध्या पर विभिन्न स्थानों  पर  जिसमे होटल गार्डन रेस्टारेंट शामिल है , विभिन्न इंडोर एवं आउटडोर आयोजन किये जाते है , आयोजको को कार्यक्रम के स्वरुप एवं उसमे सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों की संख्या के अनुसार पर्याप्त /निर्धारित सुरक्षा एवं अग्नि सुरक्षा के उपाय रखना चाहिए ताकि कोई अप्रिय स्थती न बने और यदि कोई अग्नि दुर्घटना होती है तो उसे तत्काल नियंत्रित किया जा सके 2.डी जे. एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग करने के लिए अनुमति अवश्य रूप से ले ३.आमजन द्वारा जहा कही भी नववर्ष के कार्यक्रम होने है आयोजन के लिए आयोजनकर्ता परमिसन अनुविभागीय दंडाधिकारी से अवश रूप से ले 4 शराब आदि के विक्रय के लाइसेंस आवश्यक रूप से होना चाहिए और बिना लाइसेंस के बिना किसिस होटल रेस्तारांत आदि में  शराब विक्रय णा हो  निर्धारित समय के पश्चात शराब विक्रय नही होना चाहिए ५.आमजन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी उनके आयोजनों में महिला सम्बन्धी कोई अपराध घटित न हो  कही ससे किसी के देह व्यापर या प्रेस्टीटूशन की शिकायत नही आणि चाहिए ६.आमजन आयोजन होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी आवश्यक रूप से थाणे में जाकर दे ७-आयोजनकर्ता पार्किंग के समुचित व्यवस्था करे८.आमजन शराब पीककर वहां न चलाये

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment