WhatsApp Group Join Now
Khabar Satta Android APP Download Now
सिवनी- आगामी दिनों में वीभन्न क्लासो में अध्ययनरत विधायर्थी बेहतर परिणाम को लेकर दवाब में नजर आने लगे है, प्रतिस्पर्धा के दौर में पालको का दवाब भी बच्चों पर हावी होता है ऐसे में प्रतिभा होने के बाद भी मानसिक रूप से परिवक्वता न होना रिजल्ट पर विपरीत प्रभाव डालती है इन्ही सब से बचने के लिये सर्व शिक्षा अभियान द्वारा कुछ टिप्स एवम सलाह जारी कर बालक- बालिकाओ को मानसिक अवसाद से बचने को कहा गया है। हालॉकि ये जवाबदारी पालको की है फिर भी हम सब भी इस अभियान में शामिल होकर बच्चो को बताए कि परीक्षा में आये अंक उनकी प्रतिभा का अंतिम निर्धारण नही है,