सिवनी। महाकौशल प्रांत के सिवनी विभाग में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक आदरणीय श्री किशन प्रजापत जी भाईसाहब तथा क्षेत्रीय संयोजक आदरणीय श्री विश्ववर्धन भट्ट जी भाईसाहब (राजस्थान–पाली / ग्वालियर) का आगमन बजरंगियों के लिए अत्यंत गौरव एवं हर्ष का विषय रहा। इस अवसर पर लखनादौन जिले के धूमा नगर, लखनादौन, छपारा एवं सिवनी नगर में कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य, जोशीला और अनुशासित स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय संयोजक श्री किशन प्रजापत जी ने संगठनात्मक मजबूती पर विशेष जोर देते हुए बजरंग दल की भूमिका, कार्यशैली और भविष्य की रणनीतियों पर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने अपने संबोधन में लव जिहाद, लैंड जिहाद तथा हिंदुत्व से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर खुलकर चर्चा की और कार्यकर्ताओं से समाज में जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र और समाज की सुरक्षा केवल कानून से नहीं, बल्कि संगठित, जागरूक और सजग समाज से संभव है। बजरंग दल का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज में संस्कार, सुरक्षा और सेवा का संदेश लेकर कार्य करे—यही संगठन की वास्तविक शक्ति है।
इस दौरान क्षेत्रीय संयोजक श्री विश्ववर्धन भट्ट जी ने भी संगठन के विस्तार, अनुशासन और समन्वय पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने और जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संदेश दिया।
राष्ट्रीय संयोजक का रात्रि विश्राम सिवनी स्थित रेस्टहाउस में रहा। स्वागत–वंदन कार्यक्रम में संगठनात्मक दृष्टि से जिला लखनादौन एवं सिवनी विभाग की दोनों ही जिलों की टीमों की सक्रिय उपस्थिति रही। बड़ी संख्या में बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिससे आयोजन पूरी तरह सफल और प्रभावशाली रहा।
यह आयोजन न केवल संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक बना, बल्कि कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा, उत्साह और प्रेरणा का संचार भी कर गया।

