सिवनी। शहर का सबसे व्यस्त और चर्चित चौराहा, बाहुबली चौक, इन दिनों दुर्घटना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। चौक पर स्थित पान की दुकान के पास का खुला नाला राहगीरों और वाहन चालकों के लिए मौत का कुआं साबित हो सकता है। टूटी हुई लोहे की जालियां अब पूरी तरह से गायब हो चुकी हैं, और नाले का मुँह खुले जाल की तरह हर वक्त हादसे को न्योता दे रहा है।
हर वक्त बड़ा हादसा होने का डर
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या महीनों से बनी हुई है, लेकिन नगर पालिका परिषद ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। रात के समय तो हालात और भी खतरनाक हो जाते हैं क्योंकि इलाके में पर्याप्त स्ट्रीट लाइट नहीं जलती। अंधेरे में नाले का गड्ढा साफ नजर नहीं आता, जिससे पैदल यात्री, साइकिल और बाइक सवार, यहाँ तक कि बच्चे भी इसमें गिरने का खतरा झेलते हैं।
दुकानदारों और राहगीरों की नाराज़गी
एक स्थानीय दुकानदार ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा –
“यह चौक हमेशा भीड़भाड़ वाला रहता है। दिन-रात लोगों की आवाजाही लगी रहती है। अगर नगर पालिका ने तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो कोई गंभीर हादसा होना तय है।”
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह मामला सिर्फ एक मरम्मत का मुद्दा नहीं, बल्कि सीधे सुरक्षा और जनहित से जुड़ा मामला है।
नागरिकों की अपील: “अब तो जागो नगर पालिका”
नागरिकों ने नगर पालिका परिषद और प्रशासन से तत्काल इस समस्या को दूर करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द से जल्द नाले की जालियां ठीक नहीं की गईं, तो किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।
लोगों ने अधिकारियों से अपील की है कि सिवनी के इस अहम चौराहे पर सुरक्षा इंतज़ाम मजबूत किए जाएं ताकि शहरवासियों की जान-माल की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।