सिवनी- जिले के निवासी ट्रक चालक साजिद खान द्वारा विगत दिनों गोटेगांव में जलते हुए टैंकर को घनी आबादी वाली बस्ती से बाहर निकाला गया था,
उनकी बहादुरी के कारन हजारों नागरीको की जान बची थी, बहादुर साजिद खान को महिन्द्रा ग्रुप द्वारा आयोजित ड्राईवरो को स्मान्नन करने हेतु कार्य कर्म में सम्मानित किया गया । देश के कई वाहन चालकों के साथ साजिद को 1 लाख का चेक प्रदान किय गया।

