सिवनी । बण्डोल थाना सीमा के सागर गाँव में एक चिकिन दुकान संचालक ने दो लोगों पर माँस काटने के धारदार हथियार से हमला कर दिया। दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्त्ती करवाया गया। यहाँ उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने आरोपियों पर धारा 307 का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है। बण्डोल थाना सूत्रोें ने बताया कि नटकंटिया टोला निवासी रेवाराम सनोडिया अपने भांजे राजेश सनोडिया के साथ सागर गाँव गये थे। इसी दौरान वाहन खराब होने पर उसका सुधार कार्य रेवाराम करवा रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि इस बीच राजेश पास ही स्थित चिकन व अण्डे की दुकान पर जा पहुँचे और खरीदी को लेकर महिला दुकानदार से बात करने लगे। इसी बीच महिला का पति मोनू रंगारे वहाँ पहुँच गया और राजेश से कहने लगा कि वह उनकी पत्नि से बात क्यों कर रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और मोनू ने चिकन काटने के हथियार से राजेश पर हमला कर दिया। इस बीच रेवाराम भी वहाँ पहुँच गये और उन पर भी मोनू ने हमला कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मोनू पर मामला दर्ज किया है।