WhatsApp Group Join Now
Khabar Satta Android APP Download Now
12 मार्च को सुबह 11 बजे आरंभ होगा मतदान
सिवनी । जिला अधिवक्ता संघ सिवनी में विभिन्न पदों के लिये आगामी 12 मार्च को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये निर्वाचन अधिकारी बी.आर. सिसोदिया द्वारा विभिन्न दिशा निर्देश जारी करने के साथ ही सह-निर्वाचन अधिकारी मनोनित कर दिये गये है।
प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होने वाले मतदान व उसके पश्चात 4 बजे से होने वाली मतगणना हेतु सह-निर्वाचन अधिकारी के रूप में अधिवक्ता ललित शर्मा, विनोद सदाफल, पवन लाहौरी, राजेंद्र सिसोदिया, याहाया कुरैशी, शैलेष सक्सेना, देवेंद्र डहेरिया, अजय अवस्थी, फैजान खान, अरूण साठवाने, राजकुमार तिवारी, मिर्जा फैजल बेग, दीपक रजक, तरूण रजक, खालीद खान, नितीश सक्सेना, अनज देशमुख, अनुराग अग्रवाल, अनिल कुल्हाड़े, अविनाश तिवारी, लालबहादुर सूर्यवंशी, सुधीर सक्सेना, योगेश मिश्रा, श्याम डहेरिया, दीपक अग्रवाल, बलदेव उइके, विजय पटेल, देवीसिंह निर्मलकर, दीपक पटले, अमित मिश्रा व रविंद्र राय को नियुक्त किया है।
मतदान निर्धारित समय में अधिवक्ता संघ के कार्यालय के हॉल क्रमांक-1 में आरंभ होगा। इस दौरान सभी अधिवक्ताओं को स्टेट बार काउंसिल से जारी किया गया परिचय पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। मतदान से 1 घंटे पूर्व चुनाव में खड़े प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के समक्ष मत पेटियों को शील बंद किया जायेगा। मतगणना स्थल पर मोबाईल व अन्य साधन पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिये गये है। मतगणना के समय की गणना निर्वाचन कार्यालय व निर्वाचन अधिकारी की घड़ी के अनुसार मान्य होगी, किसी भी विवाद की स्थिति में अंतिम निर्णय का अधिकार निर्वाचन अधिकारी के पास होगा।