सिवनी- ग्रामीण क्षेत्र की शालाओ में शिक्षा का स्तर सुधारने में सहायक आयुक्त मरकाम द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है,गत दिवस स्कूल समय मे बच्चो को पढ़ाना छोड़,बिना काम के सहायक आयुक्त कार्यालय में तफरी कर रहे शिक्षक राजकुमार ठाकुर को सहायक आयुक्त ने लगाई फटकार,बालक आश्रम केकड़वानी ब्लॉक-सिवनी,में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ राजकुमार ठाकुर स्कूल समय मे जिला कार्यालय में घूमते दिख रहे थे,जिस पर सहायक आयुक्त मरकाम ने उनसे आश्रम शाला छोड़ जिला कार्यालय में बिना इजाजत आने का कारण पूछा,सहायक शिक्षक राजकुमार ठाकुर द्वारा गोलमोल जबाब देकर सहायक आयुक्त महोदय को भृमित करने की कोशिश की गई। ज्ञात हो कि पूर्व सहायक आयुक्तों के समय शैक्षणिक कार्य छोड़ कर सहायक शिक्षक राजकुमार ठाकुर बाबूगिरी करते नजर आते थे जिस पर सहायक आयुक्त सत्येंद्र मरकाम द्वारा सख्ती से रोक लगाई गई है।
कार्यालय में घूम रहे शिक्षक राजकुमार ठाकुर को सहायक आयुक्त ने लगाई फटकार

By: SHUBHAM SHARMA
On: Wednesday, January 10, 2018 12:47 PM
