सिवनी- विगत दिनांक 5 मई को रात करीब 12 बजे के दरमियान पॉलिटेक्निक के पीछे वाली सड़क पर 02 मोटरसाइकिल सवार 05 आरोपियों द्वारा ASI गौरव धुर्वे पर प्राणघातक हमला किये थे।
उक्त घटना में आरोपियों द्वारा गौरव के धुर्वे का samsung मोबाइल भी लूट कर ले गये थे। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पतासाजी करते हुए दिनांक 09/5/18 को घटना कारित करने वाले 04 आरोपी गण (1) संदीप रामकृष्ण बघेल, 24 वर्ष, जैतपुर कलां, (2) विक्रम @ विक्की पिता राजकिशोर बघेल, 28 वर्ष, सिमरिया, (3) राजपाल गोपाल बघेल, 24 वर्ष, जमुनिया, (4) जयदीप रमेश राजपूत, 29 वर्ष, गाडरवाड़ा (बंडोल) को गिरफ्तार करते हुए लूटा हुआ मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसायकिल को बरामद किया गया है। प्रकरण में संलिप्त 01 आरोपी सीतम पिता सुरेश बघेल, निवासी पुसेरा का अभी गिरफ्तार किया जाना शेष है, जिसकी पतासाजी अभी जारी है। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया है।
Home » सिवनी »
ASI पर हमले के आरोपी गिरफ्तार

By: SHUBHAM SHARMA
On: Thursday, May 10, 2018 5:41 PM