सिवनी| हाल ही में सिवनी नगर में कुछ मनचले युवकों द्वारा एनफील्ड मोटरसाइकिल में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाया जा कर चलती मोटर साइकिल से गोली चलने जैसी आवाज निकाली जाती है। सिवनी पुलिस द्वारा इस तरह के मोटरसाइकिल चालकों की पतासाजी एवम घेराबंदी की गई । कल दिनांक 6 मई को शाम 8:00 बजे बस स्टैंड से छिंदवाड़ा रोड की ओर इसी तरह से पटाखे और गोली की आवाज निकालते हुए पाया गया
एनफील्ड गाडी क्र. MP22 MF 4326 को तेज गति चलाते हुए कोतवाली T.I. अरविंद जैन सहायक उ.नि.सी एल सिंगमारे आरक्षक सुधीर द्वारा पीछा किया कर छिंदवाड़ा बाईपास के पास पकड़ा गया।मोटरसाइकिल चालक ललित पिता ओमप्रकाश सूर्यवंशी उम्र 21 साल , ग्राम बगलई पुलिस चौकी पलारी पलारी थाना केवलारी
सिवनी वर्तमान में सिवनी नगर में बारापत्थर इलाके में अशोक नगर में किराए से कमरा लेकर 12वीं की पढ़ाई कर रहा है इसके पूर्व भी इस तरह से न्यूसेंस करते हुए मोटरसाइकिल चलाते हुए देखे जाने की शिकायत मिली है। पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चालक ललित के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
टीआई कोतवाली अरविंद जैन द्वारा जानकारी दी गई है कि इस तरह मोटरसाइकिल में मॉडिफाइड साइलेंसर लगा कर तरह-तरह की तेज आवाज निकाल कर न्यूसेंस करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
ऐसे मोटरसाइकिल चालक अपने वाहन से मॉडिफाइड साइलेंसर निकाल दें साथ ही मोटर मैकेनिक का काम करने वाले दुकानदारों को आगाह किया गया है कि वह मोटरसाइकिल में इस तरह के मॉडिफाइड साइलेंसर ना लगाएं
जिससे आम लोगों को परेशानी हो। कोतवाली पुलिस के इस अभियान की आम नागरिकों के द्वारा सराहना की जा रही है।