तापमान में लगातार हो रही वृद्धि, तेज धूप तथा गरम हवाओं से लू एवं ताप आघात का प्रकोप होने की आशंका रहती है
कलेक्टर श्री गोपालचंद डाड ने आम जनता से लू से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अधिक तापमान होने पर घर से बाहर जाने से बचें। यदि बहुत आवश्यक हो तो धूप में जाते समय हल्के रंग की सूती वस्त्रों का प्रयोग करें। धूप तथा गरम हवा से बचाव के लिये सूती कपडे, गमछे आदि का उपयोग करें। आंखों को ताप से बचाने के लिये रंगीन चश्मे का उपयोग करें। घर से बाहर निकलने से पहले पर्याप्त पानी पियें। नियमित अन्तराल के बाद ठण्डा पानी, शर्बत, शिकंजी, छाछ, कच्चे आम का पना आदि पीते रहें। ओआरएस जीवन रक्षक घोल का पैकेट हमेशा साथ रखें। शरीर में पानी की कमी महसूस होने पर एक गिलास पानी में घोल बनाकर इसे पियें। लू का प्रकोप होने पर तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क कर उसकी सलाह के अनुसार दवायें लें।
Recent Comments