अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद का 50वा अधिवसेन 1 फरवरी को जबलपुर में सम्पन हुआ।। जिसमें उभरते हुए युवा छात्र नेता जिला संयोजक अंकित सिंह ठाकुर को प्रदेश कार्यसमिति में स्थान मिला है
अंकित प्रायः ही विद्यार्थी परिसद में सक्रिय कार्यकर्ता रहे है ।। और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद में सक्रिय भूमिका निभा रहे है पूर्व में सिवनी नगर के नगर उपाध्यक्ष के दायित्व से अपनी छात्र राजीनीति की शुरुवात करते हुए 2017 में सिवनी जिले के जिला संयोजक के दायित्व का भी निर्वाहन कर कर रहे है और साथ ही छात्र हितो के लिए निरन्तर संघर्ष और आंदोलन के साथ साथ सम्पूर्ण जिले में विद्यार्थी परिसद के छात्र संघ बनाने में उनका भी अहम योगदान रहा है इसी मेहनत और कर्मठता को देखकर अंकित को प्रदेश में कार्यसमिति की कमान दी गयी है।।
Recent Comments