अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद का 50वा अधिवसेन 1 फरवरी को जबलपुर में सम्पन हुआ।। जिसमें जिला संयोजक अंकित ठाकुर को प्रदेश कार्यसमिति में स्थान मिला है और सिवनी जिले से युवा ऋषभ कटरे को प्रान्त कार्यकरणी में स्थान मिला है।।
ऋषभ प्रायः सिवनी जिले के बंडोल छेत्र के छोटे से गांव अलोनिया में निवास करते है और 2015 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद में सक्रिय भूमिका निभा रहे है पूर्व में बंडोल नगर के नगर मंत्री के दायित्व से अपनी छात्र राजीनीति की शुरुवात करते हुए 2017 में सिवनी के जिले के जिला आंदोलन प्रमुख के दायित्व का भी निर्वाहन कर चुके है और साथ ही छात्र हितो के लिए निरन्तर संघर्ष और आंदोलन के साथ साथ सम्पूर्ण जिले में विद्यार्थी परिसद के छात्र संघ बनाने में उनका भी अहम योगदान रहा है इसी मेहनत और कर्मठता को देखकर ऋषभ को प्रदेश में सिवनी जिले से प्रदेश की कमान दी गयी है एवं मयूर सोनी को भी प्रदेश कार्यकरणी की कमान दी गयी है।।
मेरे नवीन दायित्व ग्रहण पर आप सभी बड़े भाइयो से प्राप्त शुभाषीश,एव मित्रो से मिले स्नेह साथ बधाईयाँ एवं शुभकामनाओं के लिए आप सभी का
#बहुत_बहुत_आभार_एवं_हार्दिक_धन्यवाद।
मैं प्रयास करूँगा की मैं आप सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरू बस आप सभी का साथ इसी तरह सदैव मेरी ताकत बना रहे | आपका #ऋषभ कटरे