Home » मध्य प्रदेश » सिवनी के लिए गर्व का पल: अंजली वर्मा ने जीता स्वर्ण पदक, राष्ट्रीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में मारी बाजी; किया जिले का नाम रोशन

सिवनी के लिए गर्व का पल: अंजली वर्मा ने जीता स्वर्ण पदक, राष्ट्रीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में मारी बाजी; किया जिले का नाम रोशन

By Shubham Rakesh

Published on:

Follow Us
anjali-verma-seoni
Seoni News: सिवनी की Anjali Verma ने जीता Gold, 5वीं राष्ट्रीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर किया जिले का नाम रोशन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिवनी: यूथ गेम्स डेवलपमेंट फेडरेशन की पांचवीं राष्ट्रीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता गोवा के मापुसा में आयोजित हुई। जिसमें देश के कई राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें सिवनी जिले की बेटी अंजलि वर्मा ने स्वर्ण पदक हासिल कर जिले और राज्य का नाम गौरान्वित किया है।

गोवा आयोजित में यूथ गेम्स डेवलपमेंट फेडरेशन की ओर से राष्ट्रीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें देशभर के युवा खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। सभी प्रतिभागियों ने इस खेल में अपने-अपने गुणों का प्रदर्शन किया। जिसमे सिवनी की बेटी अंजली वर्मा ने भी हाई जम्प में गोल्ड मैडल प्राप्त किया और जिले का नाम रोशन किया है ।

स्वर्ण पदक विजेता अंजली वर्मा सिवनी जिले के बंडोल की रहने वाली है साथ ही वही पीजी काॅलेज की छात्रा भी है। इसके अलावा अंजली एनसीसी कैडेट भी है। उसे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रुची है इसलिए वह पढ़ाई को जारी रखते हुए अपनी प्रेक्टिस जारी रखती है।

अपने सपनों के साथ ऊंची उड़ान भरने के लिए अंजली दिन-रात मेहनत करती है। जिसका नतीजा आज हमारे सामने है। अंजली की जीत पर उसके परिवार, मित्र और सहयोगी के खुशी का ठिकाना नहीं है।

बता दें कि लोगों ने अंजली का स्वागत उसे फूल-माला पहनाकर और नगर में रैली निकालकर उसका स्वागत किया। साथ ही, नगर में इस खुशी के अवसर पर सभी को मिठाईयां बांटी।

अंजली ने लिया विशेष प्रशिक्षण

अंजली के इस शानदार प्रदर्शन और जीत के लिए सिवनी के स्पोर्ट्स ऑफिसर केसी बापू राउर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “साल 2022 के जनवरी में मध्यप्रदेश शासन के खेल अंतर्गत राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स में भी अंजली का बेहतरीन प्रदर्शन रहा।

इसलिए उनके इस ओपन नेशनल टूर्नामेंट के पहले प्रशिक्षण के लिए महाविद्यालय परिवार व एनसीसी के अधिकारियो के सहयोग से विशेष प्रशिक्षण के लिए पुणे भेजा गया। जिसमें प्राचार्य संध्या श्रीवास्तव वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अरविंद चौरसिया, एनसीसी ऑफिसर डॉ. पवन वासनिक,प्राध्यापक संघ अध्यक्ष डॉ. सविता मसीह, डॉ. ज्योत्स्ना नावकर,लेखपाल बीसी सनोडिया, डॉ. आशुतोष सिंह गौर, डॉ. दिनेश वर्मा का सहयोग रहा।”

एथेलेटिक्स एसोसिएशन ने दी शुभकामनाएं

इस खुशी के खास मौके पर अंजली को एथेलेटिक्स एसोसिएशन सिवनी की तरफ से ढ़ेरों शुभकामनाएं दी है। एसोसिएशन के देवेंद्र ठाकुर, संजय शर्मा और क्रीड़ा अधिकारी कमलेश टेम्भरे, गुलाम कादिर खान, जसवंत राजपूत प्रशिक्षक अनिल कनोजिया, कराटे प्रशिक्षक राधिका कश्यप, सुधीर डहेरिया ने भी अंजली इस जीते के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook