अस्तित्वहीन लोग फैला रहे है मुनमुन के खिलाफ अफवाह

सिवनी- विधानसभा सिवनी से नव निवार्चित भाजपा विधायक मुनमुन राय के काग्रेस के शामिल होने की खबरें इन दिनों सोशल व प्रिंट मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है
इस मामले पर आज सोशल मीडिया के माध्यम से विधायक के सोशल मीडिया प्रभारी रोहित जैन ने अपनी बात रखी है, उन्होंने बताया कि क्षेत्र की सम्मानीय जनता जनार्दन के द्वारा पुनः ऐतिहासिक जनादेश देकर विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन को निर्वाचित कर विधायक चुना गया । वर्तमान समय मे दिनेश राय मुनमुन के खिलाफ कुछ ऐसे लोग जिनका कोई अस्तित्व नही है ऐसे अस्तित्वहीन लोगों के द्वारा श्री राय पर सिवनी विधानसभा सीट का त्याग करने जैसे अनर्गल बातें कर सोशल मीडिया एवं समाचार के माध्यम से अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है।
सिवनी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने राय पर विश्वास कर विधायक बनाया है और जिसका सम्मान करते हुए आगामी 5 वर्षों तक वे विधायक के रूप मे आमजनों के लिए सक्रिय रूप से कार्य करते रहेंगे। परंतु अभी हाल में कुछ दिनों से राय के विरूद्ध कुछ विघ्नसंतोषी जयचंदों द्वारा आम जनता के बीच राय के प्रति विश्वास कम करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा प्रयास पिछले 5 वर्षो मे भी हमेशा मुंह की खाने वाले तथा हमेशा लोगों को चिमटने का प्रयास करने वाले चिमटुओं के द्वारा अनेकों बार किया जा चुका है। परंतु राय को बदनाम करने वालों को हमेशा मात खानी पडी है।
विधानसभा की सम्मानीय जनता जनार्दन से अपील की जाती है कि ये सिर्फ कोरी अफवाह है जिसके कोई सिर- पैर नही है। ऐसी अफवाहों से सावधान रहे। विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन को सिवनी विधानसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन ने जो ऐतिहासिक जनादेश देकर जो विश्वास जताया है उसका सम्मान करते हैं