सिवनी, बरघाट: बेहरई क्षेत्र के अनेको ग्रामों में गत चार दिनो से अंधेरा छाया हुआ है चूँकि चार दिनो से इस क्षेत्र मे विधुत सप्लाई पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. क्योकि धारनाकला तथा बेहरई फीडर मे लगभग एक किलो मीटर की दूरी तक के तार चोरों के द्वारा विधुत पोलो को छति पहुंचाते हुए चोरी कर लिये है.
11 केवी के तार तथा पांच पोल (खम्बे) तोड़कर की चोरी
यहां यह भी बताना लाजिमी है की कौडिया से बेहरई के बीच मे मेन रोड से लगे इलेक्ट्रिक पांच पोलो को तोडते हुऐ चोरो के द्वारा एक किलो मीटर की दूरी के 11 के वी के तार चुरा लिये गये.
जिससे बेहरई क्षेत्र के अनेको गावों मे चार दिनो से विधुत सप्लाई पूरी तरह बंद है और ग्रामीण अँधेरे मे रहने को मजबूर है हालाकि इस मामले की शिकायत विधुत विभाग के द्वारा पुलिस थाना बरघाट मे दर्ज करा दी गई है किन्तु चोरी का अब तक सुराग नही मिला है.
वही दूसरी तरफ विधुत विभाग के द्वारा भी विधुत सप्लाई प्रारम्भ करने के प्रयास न होने से ग्रामीणो मे आक्रोश व्याप्त है.
आदिवासी काग्रेस जिला अध्यक्ष विजय उइके ने दी है आदोलन की चेतावनी
लगातार चार दिनों से विधुत सप्लाई क्षेत्र मे बंद होने से तथा समय पर सुधार तथा विधुत सप्लाई प्रारम्भ न करने की स्थिति को देखते हुए विजय उइके जिलाध्यक्ष काग्रेस के द्वारा आदोलन की चेतावनी दी गई है और कहा है की हमारे गरीब आदिवासी भाई चार दिनो से अन्धेरे मे है जिस ओर विधुत विभाग का ध्यान न देना चिन्ता जनक है जबकि चोरी की घटना के बाद ही टूटे हुऐ पोल तथा चोरी गये तारो की व्यवस्था विधुत विभाग को तत्काल ही करना था किन्तु चार दिन बीतने के बाद भी विधुत विभाग द्वारा इस दिशा मे कोई कदम नही उठाये गये वही विधुत विभाग के कर्म चारियो का कहना है 11 केवी के तार न आने से व्यवस्था नही बन पाई है