शीतल पेय जल से मरीजो को राहत
सिवनी – जिला अस्पताल में शीतल पेयजल की लंबे समय से चल रही समस्या से मरीज और उनके परिजनो को भारी परेशानी हो रही थी पेयजल के लिए लगाये गये वाँटर कूलर लंबे समय से बंद पड़े हुए है । गर्मी के मौसम की शुरूआत के साथ ही आमजन पेयजल को लेकर जिला अस्पताल में भारी परेशानी से जूझ रहा था लोगो को शीतल जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्राइवेट एम्बुलेंस चालक एवं संचालको द्वारा शीतल वाँटर कैन की व्यवस्था कर मरीजों और परिजनों को शीतल पेयजल प्रदान किया जा रहा है। इस पहल से मरीजों और अस्पताल पहुंचने वाले उनके परिजनों को काफी हद तक राहत मिल रही है।
उक्त व्यवस्था एम्बुलेन्स संचालक,चालक विक्रम चंदेल,अफ़रोज़ खान,पंडित जी,शब्बीर खान,सलमान, तन्नू,बिलाल,तौफीक खान,विजय,जित्तू ,रंजीत,ओर एम्बुलेन्स परिवार की ओर से की गई है।