सिवनी। भीमगढ़ बांध में लगातार बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कार्यपालन यंत्री पी. एन. नाग ने जानकारी दी है कि 8 जुलाई 2025 को भीमगढ़ बांध का जलस्तर 515.75 मीटर तक पहुंच गया है।
जल स्तर को नियंत्रित करने और बांध की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दोपहर 12:00 बजे गेट क्रमांक 5 और 6 को खोले गए । इन गेट्स के माध्यम से 8692 क्यूसेक (घन फीट प्रति सेकंड) की दर से पानी को बैनगंगा नदी में प्रवाहित किया जा रहा है।
प्रशासन ने आशंका जताई है कि गेट खुलने के बाद बैनगंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा जनमानस से अपील की गई है कि वे नदी के घाटों और किनारों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और किसी भी प्रकार की असावधानी न बरतें।
जल संसाधन विभाग एवं प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमें अलर्ट पर हैं। जनहित में जारी – जिला प्रशासन, सिवनी