सिवनी । पालकों की शिकायत के बाद 26 अपै्रल को जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश के अनुसार एपीडीसी महेश गौतम एवं एपीसी चुनेंद्र बिसेन द्वारा लूघरवाड़ा में संचालित सेंट फ्रांसिस स्कूल का निरीक्षण किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पालकों के साथ हुये संवाद के बाद विभाग द्वारा सभी पालकों से संस्थान में व्याप्त असुविधाओं और आर्थिक शोषण को लेकर शिकायत करने हेतु फार्म प्रदान किया गया है, जिसमें शैक्षणिक शुल्क, पाठयपुस्तक प्रकाशक का नाम, किताबें किस दुकान से क्रय की गई, क्या विद्यालय प्रबंधन द्वारा निर्धारित दुकान से किताबें क्रय करने हेतु बाध्य किया गया, क्या पाठयपुस्तकों की सूची, प्रकाशक का नाम की जानकारी पालकों को दी गई है।
इसके अलावा छात्र या छात्रा किस साधन से विद्यालय आते है, क्या उनके बच्चें बसों या ऑटो रिक्शा में निर्धारित क्षमता से अधिक बैठाये जाते है, क्या प्रबंधन द्वारा गणवेश/बेल्ट/टाई/बैच आदि सामग्री निर्धारित दुकान से ही क्रय करने हेतु बाध्य किया जाता है।
फीस को लेकर भी पालकों से कथन/बयान लिखित रूप से मांगे गये है, जिसमें स्पष्ट तौर पर पूछा गया है कि क्या प्रबंधन शैक्षणिक सत्र आरंभ होने के पूर्व बताये गये शुल्क से अधिक अतिरिक्त कोई राशि ले रहा है या नहीं?
अब पालकों की जबावदेही
प्रायवेट स्कूल प्रबंधकों द्वारा फीस वृद्धि सहित अन्य नियमों का पालन नहीं किये जाने के संबंध में पालक हमेशा शिक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं किये जाने का आरोप लगाते रहे हैं, अब सेंट फ्रांसिस स्कूल में अध्ययन कर रहे बच्चों के पालकों की जबावदारी है कि वे बिना किसी भय या दबाव के निर्धारित प्रारूप में लिखित जानकारी विभाग के समक्ष प्रस्तुत करें ताकि उसे आधार बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी प्रभावी कार्यवाही कर सके।