
सिवनी – जिला प्रशासन द्वारा जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है। हर जरूरतमंद तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करने के इन्ही प्रयासों में सिवनी जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगो को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा जिले को प्राप्त एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशन में आवश्यक मरम्मत कार्य उपरान्त उपयोगी बनाया गया है।
साथ ही नागपुर के प्रतिष्ठित फर्म द्वारा जिले के 12 पैरामेडिकल डॉक्टर को इस एडवांस एम्बुलेंस सह यंत्रो के बेहतर उपयोग का प्रशिक्षण दिलाया गया है। जैसा कि विदित है सिवनी जिला सड़क हाइवे से घिरा हुआ हैं तथा इनमें होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से घायलों को त्वरित उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाने एवं जबलपुर ,नागपुर जैसे महानगर पहुँचने के लिये एडवांस एम्बुलेंस की आवश्यकता होती है। एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस के मरम्मत एवं प्रशिक्षण का लाभ निश्चित रूप से जरूरतमंदो को मिलेगा। प्रशिक्षित स्टॉफ द्वारा इसके बेहतर उपयोग से गंभीर मरीजो को स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी ।
पैरामेडिकल डॉक्टर को दिए गए प्रशिक्षण की गुणवत्ता के अवलोकन हेतु कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह शनिवार 13 जुलाई को जिला चिकित्सालय पहुँचे । जहाँ उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त डॉक्टरों से एम्बुलेंस के यंत्रो के उपयोग एवं कार्यविधि के बारे में जाना साथ ही तक्षप्रश्न भी किये। इस अवसर में सिविल सर्जन श्री विनोद नावकर , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री के सी मेश्राम भी उपस्थित थे। अवलोकन उपरांत कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा प्रशिक्षित डॉक्टरों की सराहना कर संतोष व्यक्त किया गया।