गोंगलई में बने कन्या शिक्षा परिसर में किया गया वृक्षारोपण, 27 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है विशाल भवन एवं छात्रावास
बालाघाट । आदिवासी विकास विभाग द्वारा गोंगलई-बालाघाट में 27 करोड़ रुपये की लागत से विशाल स्कूल भवन एवं छात्रावास भवन बनाया जा रहा है। इस आवासीय विद्यालय के भवनों का निर्माण प्रगति पर है ।
इस भवन के बनने के साथ ही परिसर हरा-भरा रहे इसके लिए आज 12 जुलाई को कन्या शिक्षा परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने पौधा लगाकर इस अभियान का शुभारंभ किया।
12 जुलाई को कन्या शिक्षा परिसर में एक हजार पौधे लगाये गये। इसमें फलदार पौधे के साथ ही छायादार एवं आकर्षक रंग के फूलों वाले पौधे भी लगाये गये है। इस वृक्षारोपण का मकसद छात्रावास में रहने वाले बच्चों के लिए फलों की जरूरत परिसर में लगे पौधों से ही पूरी हो जाये। परिसर में सीता अशोक, रूद्रपलाश, अमलताश, एवं विभिन्न रंगों के आकर्षक फूलों वाले पौधे भी लगाये गये है।
कक्षा पहली से लेकर 12 कक्षा तक के 490 छात्र-छात्राओं के लिए इस आवासीय विद्यालय में केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा। इस विद्यालय में आने वाले समय में सीबीएसई पाठ्यक्रम से पढ़ाई कराई जायेगी।
वृक्षोरोपण कार्यक्रम में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सुधांशु वर्मा, सहायक संचालक श्री विनय रहांगडाले, विद्यालय के प्राचार्य श्री डोंगरे, विद्यालय के सभी शिक्षक एवं भवन निर्माण करने वाले ठेकेदार अक्षय वैद्य उपस्थित थे। वृक्षारोपण के लिए पौधे ठेकेदार अक्षय वैद्य द्वारा उपलब्ध कराये गये है।