सिवनी-रैली में किसी भी लोक संपत्ति को हानि ना पहुंचाया जाये अन्यथा की स्थिति में आयोजन समिति सहित अन्य पर भी पब्लिक प्राप्रर्टी डमेज एक्ट की अंतर्गत कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
कलेक्टर गोपालचंद्र की अध्यक्षता में जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में SP श्री तरूण नायक, ADM श्री व्ही.पी. द्विवेदी, Add SP श्री गोपाल खांडेल सहित सभी SDM’s, सभी SDO(P)’s, सभी तहसीलदार सभी थाना प्रभारियों की उपस्थिति रही। बैठक में सभी को निर्देशित किया जाकर अवगत कराया गया कि किसी भी रैली या जुलूस में आयोजन समिति से यह भी सुनिश्चित कराएँ कि रैली में किसी भी लोक संपत्ति को हानि ना पहुंचाया जाये अन्यथा की स्थिति में आयोजन समिति सहित अन्य पर भी पब्लिक प्राप्रर्टी डमेज एक्ट की अंतर्गत कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।