सिवनी- जिले के कह्निवाडा थाने के अंतर्गत उन 2 चौपहिया वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई,जिनके पास परमिट नही था, साथ ही पुलिस के चेकिंग अभियान के समय दोनो ही वाहनों में 32 स्कूली बच्चे परिवहन करते पाये।
दोनो ही वाहनो के विरद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला कायम उन्हें कह्निवाडा पुलिस ने जप्त कर लिया है।