सिवनी । बालाघाट से भाजपा सांसद ढाल सिंह बिसेन (Dhal Singh Bisen) रविवार को सडक़ हादसे (Accident) में बाल-बाल बच गए। सांसद निजी वाहन से सिवनी से जबलपुर आ रहे थे। तिलवारा के नए पुल पर चालक ने नर्मदा दर्शन के लिए वाहन रोका।
वाहन से सांसद उतर ही रहे थे कि पीछे से आ रहे हाइवा ने जोरदार टक्कर मारी। सांसद सहित सभी लोग सुरक्षित हैं, लेकिन वाहन पीछे से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद लम्बा जाम लग गया। जाम में जननी एक्सप्रेस भी घंटों फंसी रही।
तिलवारा टीआइ सारिका पांडे ने बताया कि सांसद निजी वाहन एमपी 04 सीएम 5588 से सिवनी से जबलपुर आ रहे थे। वाहन जानकी प्रसाद भगत चला रहा था। पौने पांच बजे तिलवारा पुल पर सांसद ने नर्मदा दर्शन के लिए वाहन रुकवाया।
सांसद गेट खोल कर उतर भी नहीं पाए थे कि बरगी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा एमपी 20 एचबी 5699 के चालक ने टक्कर मार दी। सांसद का वाहन पुल के फुटपाथ की रेलिंग और हाइवा के बीच फंस गया था।
डंपर चालकों की लापरवाली जबलपुर में सबसे कुख्यात मानी जाती है। इसकी चपेट में आने से हर महीने मौतें होती हैं।
लेकिन आमजनों के बाद अब वीआईपी भी इनकी लपरवाही से सुरक्षित नहीं हैं। मामला बालाघाट सांसद की कार का है। जिसे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। जिसमें सांसद बाल बाल बचे।
Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.