
सिवनी- पुलिस थाना कोतवाली के सब इंस्पेक्टर जगन्नाथ गेडाम आरक्षक महेंद्र परतेती बालमुकुंद ने स्थाई वारंटी आरोपी दंड प्रक्रिया क्रमांक 3595/ 15 धारा 25 आर्म्स एक्ट का सूरज उर्फ उल्लू पिता भगवान दास चौधरी निवासी मंगली पेठ सिवनी को विगत दिनांक 2 अगस्त अथक प्रयास से पकड़ा गया। आरोपी को न्यायाल में पेश किया गया जहा से उसे जेल भेजा गया.
