आस्था केहरी को म.प्र.माध्य.शिक्षा बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा में प्रदेश में 7 वां स्थान प्राप्त करने एवं हर्षिता लखेरा, दीपिका लखेरा, हिमालय चन्द्रा, पलक पटवा, ख़ुशी पटवा, परितोष पटवा, शुभम चंदेल, तनुज पटवा, ऋषिराज पटवा की इस उत्कृष्ट सफलता पर पटवा-लखेरा समाज द्वारा बधाई
सिवनी, मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10 वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की टॉप टेन सूची में सातवां, जिले में चौथा तथा शाला में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एवं सिवनी जिला कलेक्टर महो. द्वारा घंसौर निवासी डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह केहरी एवं जाग्रति (रानू ) केहरी की सुपुत्री आस्था केहरी को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दिए जाने पर अखिल भारतीय श्री पटवा वैश्य महासभा के सभी पदाधिकारियों की ओर से प्रांतीय सचिव रविंद्र प्रताप सिंह केहरी द्वारा विशेष शुभकामनाये देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है |
पटवा-लखेरा समाज प्रवक्ता मुकुन्द चन्द्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार आस्था केहरी एवं समाज के अन्य छात्र-छात्राये – हर्षिता लखेरा, दीपिका लखेरा, हिमालय चन्द्रा, पलक पटवा, ख़ुशी पटवा, परितोष पटवा, शुभम चंदेल, तनुज पटवा, ऋषिराज पटवा आदि की इस उत्कृष्ट सफलता पर सिवनी पटवा-लखेरा समाज के पुरुष एवं महिला संगठन के सभी पदाधिकारियों द्वारा और केहरी परिवार के सभी सदस्यों द्वारा सभी बच्चो को बधाई देकर आशा व्यक्त की गई है की वे भविष्य में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल कर परिवार, समाज, जिला एवं प्रदेश का नाम रोशन करेंगे |