वैसे तो इन्हे सड़क नहीं नालिया कहा जाना चाहिए वीडियो में जरूर देखे
सिवनी – नगरपालिका सिवनी के अंतर्गत आने वाले गांधी चौक के निवासियों ने माननीय कलेक्टर महोदय एवं नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ से निवेदन कर कहा कि हमारे शहर के हृदय स्थल शुक्रवारी बाजार जैन मंदिर रोड जोकि शहर का बीच का मुख्य बिंदु है।
उस रोड से लोगों का काफी आवागमन होता है और जैन मंदिर व राम मंदिर जाने का एक मुख्य मार्ग भी है , उस मार्ग से लोगों के घरों से निकलने वाला पानी नालियों में जाता है और नालियों का पानी बीच सड़क तक निकल रहा है, जिससे अति से ज्यादा दुर्गन्ध क्षेत्र में फैल रही है।
इसकी शिकायत अनेकों बार पालिका एवं पार्षदों को दी गई है किन्तु नगरपालिका और पार्षदों को शायद यह समस्या समस्या ना लग रही हो क्यों की कोई कदम इस परेशानी के लिए नहीं उठाया गया।
जिसके बाद 181 सीएम हेल्पलाइन में भी कॉल कर शिकायत की जा चुकी है जिसकी सुनवाई कोई नहीं कर रहा है अतः आप सभी जनप्रतिनिधि यो से वार्डवासियों का निवेदन है कि मुख्य मार्ग होने के कारण इसे अति शीघ्र व्यवस्थित किया जावे तथा साफ-सफाई अति शीघ्र करवाने का कष्ट करें।