लखनादौन-जनपद पंचायत लखनादौन की गणेशगंज के समीप ग्राम पंचायत गुंगवारा में शिकायत के बाद लखनादौन तहसीलदार राकेश चौरसिया द्वारा अवैध रूप से नलकूप खनन करते हुए बोरिंग मशीन जप्त की गई। इसके साथ ही विजना नदी में अवैध रूप मोटर पम्प लगाकर सिचाई करते हुये 6 किसानों की मोटर पम्प जप्त की गई।
---Advertisement---