सिवनी-घंसौर एसबीआई बैंक शाखा में बिड्राल फार्म भरकर एक व्यक्ति के खाते से 26 हजार रुपए फर्जी तरीके से निकालने वाले अज्ञात आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। एसपी तरुण नायक ने बताया कि घंसौर थाने में पहाड़ी गांव निवासी अरविंद रजक की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। विवेचना के मुताबिक अरविंद के भारतीय स्टेट बैंक शाखा घंसौर के खाता क्रमांक 3100522229 से अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से 22 दिसंबर 2016 को 10000 व 9 मई 2017 को 16000 रुपए विड्राल के माध्यम से आहरण गईहै। अज्ञात आरोपी की पतासाजी व तलाश करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। परंतु अब तक गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है।अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जन सहयोग के लिए एसपी ने 5000 रुपए इनाम की घोषणा की है।