सिवनी । जिले के किंदरई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नर्मदा नदी के घाट से आज प्रात: नाव पर सवार 11 लोग सिवनी से मंडला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मंडला जिले के नारायणगंज विकासखण्ड एवं थाना टिकरिया के अंतर्गत आने वाले मोहगांव घाट के पास नाव अचानक पलट गई, जहां उसमें सवार चार महिलाएं और एक बच्चे के डूबकर मृत्यु हो गई।
ख़बरसत्ता से चर्चा करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल ने बताया कि नाव में कुल चालक सहित 12 लोग सवार थे जिनमें से 4 महिलाओं एवं एक बच्चे के डूबने की खबर मिली है, शेष बचे अन्य लोग किसी तरह तैरकर वापस सुरक्षित निकलने में कामयाब हुये है।
मिली जानकारी के अनुसार डूबे लोगों में धनियाबाई पति कल्लो मरावी उम्र 45 वर्ष, कला बाई पति जयसिंह तेकाम उम्र 37 वर्ष, लालसी बाई उम्र 45 वर्ष तथा देवराज पिता नरेश उम्र 7 वर्ष सभी निवासी ग्राम तकला थाना टिकरिया है वहीं ग्राम घोटखेड़ थाना टिकरिया निवासी बुध्धोबाई पति महेन्द्र सिंह भलावी उम्र 40 वर्ष भी शामिल है।
टिकरिया थाने से मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना में 5 लोगों की मृत्यु हो गई है जिन्हें थाने का पुलिस बल एवं होमगार्ड के सैनिक जिस जगह नाव पलटी थी, वहां खोजबीन कर डूबे हुये 5 लोगों की तलाश कर रही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद निवास विधायक अशोक मर्सकोले घटना स्थल पर पहुंच गये थे।