फ्लैग मार्च निकाल दी गई तत्वों को चेतावनी
सिवनी- आगामी एक एवम दो फरवरीं को होलिका दहन एवम धुरेड़ी पर जिले की शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिये जिला पुलिस अधिकछ तरुण नायक के मार्गदर्शन में आज शाम 5 बजे भारी पुलिस बल सहित नगर में फ्लैग मार्च किया गया ,
नगर कोतवाल प्रदीप वाल्मीकि के नेतृत्व में ऊक्त मार्च निकाला गया ।
समवदाता से चर्चा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधिकछ गोपाल डांडेल ने बताया की पर्व सभी हर्ष उल्लास के साथ मनाए, लेकिन इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही होगी,उपद्रवियों से पुलिस बल सख्ती से निपटने तैयार है,थाना कोतवाली के अलावा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये जबलपुर, छिंदवाड़ा, व रीवा से एस टी एफ ,एस ऐ फ,व पी टी एस के जवान मौजूद है।