
लखनादौन- (दिलीप चौरसिया) आज 20 जून 2018 को सुबह करीब 3:30 बजे गोटेगांव रोड एन एच 7 बाईपास रोड के पास धूमा से अवैध रूप से गोवंश परिवहन करते हुए ट्रक क्रमांक सी जी 04 जे 9259 में 35 नग गाय बैल जिनमें तीन नग मवेशी मृत पाई गई है मय ट्रक के जप्त किए गए हैं आरोपीगण मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गए थाना धूमा में अपराध क्रमांक 173/18 गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही धूमा थाना प्रभारी रोहित डोंगरे के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक 73 सदाराम बघेल आरक्षक 493 सुमित आरक्षक 499 नवीन सैनिक 221 महेश सैनिक 31 श्रीराम पांडे की विशेष भूमिका रही है गोवंश को सुरक्षित दयोदय गौशाला धनोरा में रखा गया है।
