Home » सिवनी » सिवनी : जुआ- सट्टा एवं भू- माफिया अखिलेश अवस्थी पर 31 आपराधिक प्रकरण दर्ज

सिवनी : जुआ- सट्टा एवं भू- माफिया अखिलेश अवस्थी पर 31 आपराधिक प्रकरण दर्ज

By: SHUBHAM SHARMA

On: Saturday, January 4, 2020 5:47 PM

akhilesh-awasthi-news-seoni
akhilesh-awasthi-news-seoni
Google News
Follow Us

सिवनी : सिवनी जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशन में शनिवार 4 जनवरी को जुआ- सट्टा एवं भू- माफिया अखिलेश अवस्थी पर जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई। सी.वी. रमन वार्ड सिवनी निवासी अखिलेश अवस्थी के ग्राम डोंगरिया में अवैध कब्जा कर लगभग 2 एकड़ भूमि पर बनाए गए फॉर्म हाउस, गौ शाला- शेड, स्वीमिंगपूल को प्रशासन द्वारा तोड़ा गया हैं तथा कब्जे में ली गयी अतिरिक्त 5 एकड़ भूमि को भी भू-माफिया अवस्थी से सख्ती से मुक्त कराया गया। उक्त भूमि कीमत लगभग 12 लाख रुपये हैं।

सिवनी : भू- माफिया अखलेश अवस्थी के फार्म हाउस पर चला प्रशासन का चाबुक : VIDEO

जिला प्रशासन सिवनी को माफिया मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आगामी समय मे भी संगठित माफिया के रूप में किये जा रही आपराधिक गतिविधियों की जानकारी मिलने पर प्रशासन द्वारा तत्काल दमन कार्यवाही की जाएगी। इस संपूर्ण कार्यवाही में एसडीएम सिवनी जे.पी. सैयाम, डिप्टी कलेक्टर सोनल मरावी, तहसीलदार प्रभात मिश्रा, नायाब तहसीलदार कु. निधि शर्मा सहित राजस्व, पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारियो की उपस्थिति रही। भू- माफिया एवं जुआ सट्टा संचालक अखिलेश अवस्थी पर 1992 से अब तक जुआ- सट्टा संचालन सहित विभिन्न अपराध के कुल 31 आपराधिक प्रकरण जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है। जिसकी जानकारी नीचे डी गयी है.

भू- माफिया एवं जुआ सट्टा संचालक अखिलेश अवस्थी पर 1992 से अब तक जुआ- सट्टा संचालन सहित विभिन्न अपराध के कुल 31 आपराधिक प्रकरण जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है। जिसमें थाना कोतवाली सिवनी में अपराध क्रमांक 161/92 भा. द.वि की धारा 509 506 के तहत, अपराध क्रमांक 260 /94 भा. द.वि धारा 307, 34 तहत, अपराध क्रमांक 550 /94 भा. द.वि धारा 324, 307,34 तहत,अपराध क्रमांक 517 /97 भा. द.वि की धारा 324, अपराध क्रमांक 404 /99 भा. द.वि की धारा 341, 323, 294 ,324, 34 तहत, अपराध क्रमांक 457/99 भा. द.वि की धारा 294, 324, 542, 427, 34 तहत, अपराध क्रमांक 99/ 01 धारा 147,148 ,49 ,294, 448, 307 तहत, अपराध क्रमांक 190/02 भा. द.वि की धारा 341, 506, 323, 34 , अपराध क्रमांक 127/03 भा. द.वि की धारा 294, 506, 353 ,186 तहत,अपराध क्रमांक 445/ 03 भा. द.वि की धारा 324, 34 तहत, अपराध क्रमांक 383/ 04 भा. द.वि की धारा 452, 294 ,186, 353 , 332, 506 ,34 तहत, अपराध क्रमांक 457/ 04 भा. द.वि की धारा 341 ,294 ,324 ,506 तहत, अपराध क्रमांक 145/05 भा. द.वि की धारा 341, 294, 506, 323 ,34 अपराध क्रमांक 263/ 05 भा. द.वि की धारा 341, 294 ,506 बी 34, अपराध क्रमांक 645/06 भा. द.वि की धारा294 ,506, 323, 327, 427, 34 तहत,अपराध क्रमांक 218/07 भा. द.वि की धारा 294, 327, 427 ,506, 34 तहत, अपराध क्रमांक 236/ 07 भा. द.वि की धारा 307,34 तहत, अपराध क्रमांक 476/07भा. द.वि की धारा 147, 148, 149, 307 एसटी एससी एक्ट 3(2-5) तहत, अपराध क्रमांक 630/07 भा. द.वि की धारा 294, 323, 327, 341, 506 ,34 तहत तथा अपराध क्रमांक 690/11 भा. द.वि की धारा 294, 427, 456, 506 ,34 तहत प्रकरण दर्ज हैं। इसी तरह थाना कान्हीवाड़ा में अपराध क्रमांक 112/11 13 जुआ एक्ट , अपराध क्रमांक 113 /11 25, 27 आर्म्स एक्ट,शु.न. 107जाफौ., अपराध क्रमांक 432/15 धारा 365, 324, 452 ,323, 294 ,34, जाफौ14, शु.न. 66/16 110 जाफौ, अपराध क्र. 216/ 18 – 13 जुआ एक्ट दर्ज है। इसी तरह थाना डूंडा सिवनी में अपराध क्रमांक 97/18 13 जुआ एक्ट , अपराध क्रमांक 171/18 4क सट्टा एक्ट, अपराध क्रमांक 218/18 13 एवम 214/19 13 जुआ एक्ट के तहत दर्ज हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment