Home » सिवनी » सिवनी मेडिकल कॉलेज के लिए 22 चिकित्सा शिक्षकों की हुई नियुक्ति, देखें पूरी लिस्ट

सिवनी मेडिकल कॉलेज के लिए 22 चिकित्सा शिक्षकों की हुई नियुक्ति, देखें पूरी लिस्ट

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
Seoni Medical College

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिवनी। सिवनी जिले के कंडीपार में 220 करोड़ रुपये से बनकर तैयार मेडिकल कालेज में जल्द ही बैचलर आफ मेडिसिन एंड बैचलर आफ सर्जरी (MBBS) की कक्षाएं प्रारंभ होंगी जिसके लिएय तैयारियां पूरी हो चुकी है. मेडिकल कॉलेज सिवनी में प्रवेश लेने वाले एमबीबीएस छात्रों को प्रथम वर्ष में तीन विषय एनाटामी, फिजियोलाजी व बायोकैमिस्ट्री पढ़ाया जाएगा।

फैकल्टी भर्ती प्रक्रिया के साथ ही उपकरण व अन्य संसाधन जुटाने का कार्य तेजी से चल रहा है। मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया की मंजूरी के बाद सिवनी मेडीकल कालेज में डीन के तौर पर परवेज अहमद सिद्दिकी की नियुक्ति हो चुकी है।

प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद अक्टूबर माह से नये सत्र में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जाएंगे। जानकारी के अनुसार फैकल्टी के 30 से 40 प्रतिशत पदों पर भर्ती हो चुकी है. जिनकी ज्वाइनिंग की प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो चुकी है. फैकल्टी के शेष खाली पदों में 15 दिन बाद फिर से भर्ती शुरू की जाएगी।

आवश्यक उपकरणों की खरीदी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मेडिकल कालेज भवन से जुड़े निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) से सिवनी मेडिकल कालेज को मान्यता मिलने के बाद एमबीबीएस की 150 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होगी। कालेज प्रबंधन के अनुसार पहले साल एमबीबीएस छात्रों को मुख्य रूप से तीन विषय पढ़ाए जाएंगे। ऐसे में उपकरण, फैकल्टी अथवा अन्य किसी तरह की समस्या नहीं आएगी।

जून में आएंगे नीट का रिजल्ट, फिर सिवनी मेडिकल कॉलेज में MBBS के लिए शुरू होंगे एडमिशन 

जानकारी के अनुसार एमबीबीएस में प्रवेश के लिए आवश्यक नीट परीक्षा का परिणाम जून माह में जारी होने की संभवना है। राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के परिणाम जारी होने के बाद सिवनी मेडिकल कालेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के प्रवेश शुरु हो जाएंगे। मेडिकल कालेज के लिए फेज-1 का काम लोक निर्माण विभाग की परियोजना क्रियान्वयन इकाई ने लगभग पूरा करवा लिया है।

220 करोड़ रुपये से फेज-1 के निर्माण कार्य पूर्ण कराएं गए हैं। कालेज का मुख्य और आकर्षक भवन के अलावा 8-8 मंजिला गर्ल्स व बायज छात्रावास बनकर तैयार हो गए हैं। साथ ही डीन निवासी, लेक्चरर रूम, लाइब्रेरी, खेल परिसर व व्यवसायिक काम्पलैक्स का निर्माण पूर्ण हो गया है। मेडिकल परिसर में बैंक, पोस्ट आफिस, जनरल स्टोर, एटीएम आदि की सुविधा भी प्रारंभ होंगी। तमाम उपकरण सहित फेज-1 की कुल लागत 328 करोड़ रुपये आएगी।

निरीक्षण करने आएगी एनएमसी टीम – 

जानकारी के अनुसार सिवनी, नीमच और मंदसौर में इसी सत्र से मेडिकल कालेज प्रारंभ करने सरकार ने एनएमसी को आवेदन भेज दिया है। एनएमसी की टीम कभी भी कालेजों का निरीक्षण करने पहुंच सकती है। सिवनी, नीमच, मंदसौर, सिंगरौली, श्योपुर और सतना के लिए फैकल्टी (प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर) के 445 पदों में भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इनमें 160 पद मिले हैं। इनके पदस्थापना आदेश जारी होने के साथ ही ज्वाइनिंग की प्रक्रिया भोपाल स्तर से प्रारंभ होने वाली है। बचे पदों के लिए 15 दिन बाद फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।

राज्य शासन एतद द्वारा मध्यप्रदेश चिकित्सा शिक्षा (राजपत्रित) सेवा भारती नियम, 2023 के प्रावधानों के अनुसार चयन समिति की अनुशंसा पर लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश के अधीन निम्नलिखित चिकिस्ता शिक्षकों को सहायक प्राध्यापक के पद पर वेतनमान रुपए 68900 – 205500 (सांतवे वेतनमान में एकेडेमिक लेवल 11) में नियुक्त करता है. नियुक्त चिकित्सा शिक्षकों को उनके सम्मुख कालम क्रमांक 4 में दर्शाए गए पदस्थापना स्थल पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यंत तक पदस्थ किया जाता है.

क्र.चिकित्सा शिक्षक का नामविभागपदस्थापना स्थल
1DR VIVEK KUMARएनाटॉमीGOVT MEDICAL COLLEGE SEONI
2DR SWAPNESH SAGARएनाटॉमीGOVT MEDICAL COLLEGE SEONI
3DR MILIND ABHIMANYU NISARGANDHAफिजियोलॉजीGOVT MEDICAL COLLEGE SEONI
4DR ANJALI DUBEYपैथोलॉजीGOVT MEDICAL COLLEGE SEONI
5DR ABHINAV JUNWALपैथोलॉजीGOVT MEDICAL COLLEGE SEONI
6DR ABHA PATELपैथोलॉजीGOVT MEDICAL COLLEGE SEONI
7DR JOSHNA THAKURई.एन.टी.GOVT MEDICAL COLLEGE SEONI
8DR DIVYA RAMRAIKAनेत्र रोगGOVT MEDICAL COLLEGE SEONI
9DR KUMAR HEMANT SAURABHपीडियाट्रिक्सGOVT MEDICAL COLLEGE SEONI
10DR GAURAV KUMAR PRAJAPATIपीडियाट्रिक्सGOVT MEDICAL COLLEGE SEONI
11DR JAYANT KOTHALEअस्थि रोगGOVT MEDICAL COLLEGE SEONI
12DR RITU TARWAREप्रसूति एवं स्त्री रोगGOVT MEDICAL COLLEGE SEONI
13DR SANYOGITA SAHLAMप्रसूति एवं स्त्री रोगGOVT MEDICAL COLLEGE SEONI
14DR PRIYESH ROKDEजनरल सर्जरीGOVT MEDICAL COLLEGE SEONI
15DR JUHI BISEN KHAREजनरल सर्जरीGOVT MEDICAL COLLEGE SEONI
16DR UMESH KUMAR PRAJAPATIजनरल मेडिसिनGOVT MEDICAL COLLEGE SEONI
17DR DINKAR DUBEYजनरल मेडिसिनGOVT MEDICAL COLLEGE SEONI
18DR HIMANSHU SINGHजनरल मेडिसिनGOVT MEDICAL COLLEGE SEONI
19DR ANUBHUTI KUJURकम्युनिटी मेडिसिनGOVT MEDICAL COLLEGE SEONI
20DR SHOBHANA YADAVकम्युनिटी मेडिसिनGOVT MEDICAL COLLEGE SEONI
21DR DEEPAK KHAREएनेस्थीसिया (निश्चेतना)GOVT MEDICAL COLLEGE SEONI
22DR PAVAN SINGH RAHANGDALEएनेस्थीसिया (निश्चेतना)GOVT MEDICAL COLLEGE SEONI

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook