सिवनी। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर जहां पूरे जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और जुलूस की तैयारी जोरों पर थी, वहीं कोतवाली पुलिस ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले दो चाकूबाजों को धर दबोचा। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिवनी के निर्देश और एएसपी श्री दीपक मिश्रा तथा सीएसपी श्रीमती पूजा पांडे के मार्गदर्शन में की गई।
जुलूस से पहले फैला रहे थे डर
दिनांक 09 अगस्त 2025 की दोपहर, जुलूस निकलने से ठीक पहले पुलिस को सूचना मिली कि कटंगी नाका ब्रिज के पास एक युवक, जिसने भगवा रंग की टी-शर्ट पहन रखी है और लंबे बाल रखे हैं, हाथ में धारदार बटन वाला चाकू लहराकर आने-जाने वालों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है।
इसी समय दूसरी सूचना तिलक वार्ड, रेलवे स्टेशन के पास से आई कि एक अन्य व्यक्ति, जिसने रंगीन शर्ट और नीली जींस पहन रखी है, हाथ में लोहे का जंग लगा बका लिए राहगीरों को भयभीत कर रहा है।
पुलिस की फिल्मी अंदाज़ में घेराबंदी
सूचना मिलते ही थाना कोतवाली के अलग-अलग टीमों ने मोर्चा संभाला। चीता स्टाफ और प्रत्यक्षदर्शी गवाहों की मदद से दोनों स्थानों पर घेराबंदी की गई। त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने पहले कटंगी नाका ब्रिज से नितेश सनोडिया (32), निवासी बोरदई को पकड़ा, जिसके पास से एक अवैध धारदार चाकू बरामद हुआ।
दूसरी टीम ने तिलक वार्ड क्षेत्र से बालमुकुन्द यादव (56), निवासी अलोनिया को दबोचा, जिसके पास से एक जंग लगा अवैध बका मिला।
आरोपियों पर मामला दर्ज
दोनों के पास से बरामद हथियार जब्त कर, उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए। पुलिस अब मामले की विवेचना में जुटी है।
गिरफ्तार आरोपी –
- नितेश सनोडिया, पिता दिलीप सनोडिया, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम बोरदई, थाना डुण्डासिवनी
- बालमुकुन्द यादव, पिता झुग्गीलाल यादव, उम्र 56 वर्ष, निवासी ग्राम अलोनिया, थाना बंडोल, जिला सिवनी
जब्त हथियार –
- 01 धारदार चाकू
- 01 जंग लगा बका
पुलिस टीम की सराहना
इस त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली श्री किशोर वामनकर, सउनि प्रमोद मालवी, प्र.आर. मुकेश गोंडाने, आर. सौरभ सिंह, अखिलेश माहोरे, राजेन्द्र राजपूत और चीता स्टाफ के अन्य सदस्य शामिल रहे। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की सतर्कता और तत्परता की प्रशंसा की है।