सिवनी- नगर के डूंडा सिवनी थाना में गत 23 जनवरी को फरियादी बड्ड गोसाई द्वारा अपनी नाबालिक बच्ची को किसी के द्वारा बहाला फुसलाकर भगाने की सूचना दी गई थी,
थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर द्वारा मामले की गम्भीरता से जाच के लिये asi राजपूत को नियुक्त किया,सन्देह के आधार पर ग्राम बीझांवड़ा के राहुल पिता रामकुमार डेहरिया से पूछताछ की जिसने बताया कि उसने अपने साथी बब्लू पिता सरवन के साथ नाबालिक को मोटरसाइकिल से भगाया था,
पुलिस द्वारा दोनो को गिरफ्तार कर बच्ची को उसके परिजनों को सौप कर मामला विवेचना में लिया है।