171 ग्रामो को मिलेगा भीमगढ से पानी : कार्य आदेश जारी

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

L&T कंपनी को कार्य आदेश जारी

सिवनी-शासन द्वारा सिवनी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले लगभग 171 ग्रामों में भीमगढ बांध से जल पहुंचाने हेतु बनाई गई बंडोल समूह जल प्रदाय योजना की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर विभाग द्वारा एलएनटी कंपनी को शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करने हेतु कार्यादेश जारी कर दिये गये हैै, जिसे कम्पनी द्वारा 24 माह की अवधि में कार्य पूर्ण किया जाना है । जिसके लिए सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री एवं लोक स्वाथ्य यांत्रिकी मंत्री के प्रतिं आभार व्यक्त किया है।

उक्त योजना अंतर्गत- छिंदवाह, नकटिया, चंदौरी कलां, गंगेरूआ, बिहीरिया, नंदनी, बांकी, ढानाटोला, बंधा, कोठिया, मारबोडी, बाधी, जैतपुर खुर्द, सिंघोडी, भाटीवाडा, खैरीकलां, हथनापुर, कन्हरगांव, मुंगवानी खुर्द, मुंगवानी कलां, सापापार, चोंडा, गाडरवाडा, देवरी, चंदोरीखुर्द, सागर, पोटलपानी, औरिया रैयत, औरिया माल, जाम, पांजरा, हिनोतिया, रनबेली, लामता, चारगांव, बाड़ीवाड़ा, गुड़ीटोला, बखारी, जरौंदा, समनापुर माल, समनापुर रैयत, पिपरिया, जटलापुर माल, जटलापुर रैयत, बकोड़ी, बाम्हनवाड़ा, दुकली, मोठार, जुझारपुर, जमुनिया, ठरकाखेड़ा, जुरतरा, मड़वा, किषनपुर, जैतपुरकलाॅ, करहैया, कातलबोड़ी, फुलारा, पीपरडाही, कोहका, सुकरी, बिनेकी, अलोनिया, नारायणगंज, कुकलाह, कुकलाह टोला, गोरखपुर खुर्द, बीसावाड़ी, पौड़ी, बेलखेड़ी, बोरिया, पिंडरई, बीसापुर, टोला पिपरिया, राहीवाड़ा, गरठिया, गंगई, बंडोल, खमरिया, कलारबांकी, थांवरी, खुर्सीपार, मेहलोन, जोगीवाड़ा, कांचना, बांदरा, खापा, मोआरीमाल, मोआरी रैयत, गोरखपुर, उमरिया, बाम्हनवाड़ा, सरगापुर, गंगई, संगई, हिवरा, नरेला, मानेगांव, राघादेही, पलारी, बोरदई, बिठली, लोनिया, ढेंकी, तिघरा, पिपरिया, झिलमिली, कंडीपार, बलपुरा, जमुनिया, नगझर, डुंगरिया, बिहिरिया, चोर गरठिया, भोंगाखेड़ा, छुआई, सोनाडोंगरी, थांवरी, सिहोरा, बलारपुर, कोहका, बींझावाड़ा, लूघरवाड़ा, पद्दीकोना, खापा, धतुरिया, पायली, मनोरी, पिपरिया, जमुनिया, चारगांव, पटरा, खिरखिरी, भाजीपानी, देवरी, परतापुर, कोनियापार, झीलपिपरिया, कंजई, लुंगसा, जेवनारामाल, भाटीवाड़र, सरगापुर, भटमतरा, खमरिया, घाट पिपरिया, बोथिया, देवरी, भुरकुल खापा, ईंदावाड़ा, छिड़िया, कमकासुर, नैनपार, पांडीवाड़ा, बंघोड़ी, कारीरात, चीचबंद, बड़वारी, डुंगरिया, बरेलीपार रैयत, बरेलीपार माल, उड़ेपानी, विजयपानी, करकोटी, पाथरफोड़ी, बम्होडी, लखनवाड़ा, डोरली छतरपुर, पुसेरा, टिकारी, घोंटी, कुदवारी, सिमरिया, सालीवाड़ाआदि ग्राम बण्डोल समूह जल प्रदाय योजना से लाभान्वित होंगे ।

उक्त योंजना लगभग 232.57 (दो सौ बत्तीस करोड, सनतावन लाख)की लागत से निर्मित की जा रही है। जिसके अंतर्गत 10 मीटर व्यास, 22 मीटर गहरा, 6 मीटर उंचा पंप हाउस सहित इंटकवेल ग्राम गोहना में बनाया जाएगा, जिसमें लगभग 220 लाख लीटर जल शोधन क्रियाहोगी। लगभग 901 कि.मी. की पाईप लाईन बिछाई जाएगी तथा 131 टंकियो का निर्माण, रा-वाटर पंपिंग मेन 500 मि.मि. व्यास डीआईके 9, रा-वाटर  3 नग, 2 नग स्टैण्ड वाय वीटी, किलियर वाटर पंप 48 नग एचसीएस आदि कार्य होंगे। जिसका रख-रखाव कार्य कार्यरत एलएनटी कंपनी द्वारा 10 वर्षतक किया जावेगा। स्वीकृत ग्रामों के प्रत्येक घरों में कनेक्शनदिए जाएगे।

ज्ञात हो कि विगत् वर्ष शासन द्वारा उक्त योजना की स्वीकृति प्रदान की गई थी । योजना की स्वीकृति उपरांत प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चैहान द्वारा पत्र के माध्यमसे सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन को स्वीकृत योजन की जानकरी दी,
सिवनी विधानसभा अंतर्गत समूह जल प्रदाय योजनाके कार्य प्रारंभ होने से क्षेत्रीय जनता में हर्ष व्याप् है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment