सिवनी-जिले में10 वी बोर्ड परीक्षा में 23 हजार व 12 वी परीक्षा में 14000 विद्यार्थियों के लिए बनाये 79 केन्द्रों की सतत निगरानी करें
सिवनी 7 फरवरी 18/ महिला बाल विकास विभाग, जनजातिय कार्य विभाग, सर्व शिक्षा अभियान व शिक्षा विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में शिक्षा विभाग की कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिये । जिले में 10 वी बोर्ड परीक्षा में लगभग 23 हजार व 12 वी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले 14000 विद्यार्थियों के लिए जिले में बनाये 79 केन्द्रों की सतत निगरानी के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। अति संवदेनशील व संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों में लगतार ध्यान रखा जाये। सभी केन्द्रों में आवश्यक पेयजल व अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित रहे। पुलिस फोर्स हेतु आवश्यक कार्यवाही कर जानकारी देना सुनिश्चित करें। परीक्षा सामग्री का वितरण समय सीमा में करना सुनिश्चित करें।