सिवनी: 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही आम श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन के लिए द्वारा खुले हुए है. प्राणप्रतिष्ठा के बाद से ही अयोध्या के राम मंदिर में भक्तों की भीड़ लगातार बनी हुई है.
भारत देश के हर हिस्सों से स्पेशल ट्रेनें, बसें, फ्लाइट्स अयोध्या के लिए चल रही हैं. इसी कड़ी में स्पेशल “आस्था” ट्रेन को जबलपुर से हरी झंडी दिखाई गयी. यह ट्रेन करीब 400 तीर्थयात्रियों को रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या लेकर गई. जिसमे 102 श्रद्धालु सिवनी जिले से है.
सिवनी ज़िले से राम लला के दर्शन हेतु लगातार ही राम भक्त अयोध्या धाम के लिए रवाना हो रहे है, बजरंग दल ज़िला संयोजक माधव दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 16 जनवरी को भी सिवनी से अयोध्या धाम के लिए यात्रा में 102 लोग राम लला के दर्शन के लिये सिवनी से रवाना हुए है.