लखनादौन-जिला आबकारी अधिकारी श्री राकेश कुर्मी के निर्देशन में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मेंआबकारी उपनिरीक्षक वृत लखनादौन श्री आशीष वाटिया द्वारा उपनिरीक्षक सेवकराम झारिया आरक्षक बीरेंद्र पटेल गोविंद राय के सहयोग से रात्रि गश्त के दौरान दिनांक 6/1/2017 को नाकाबंदी कर गोटेगांव धूमा रोड पर बिछुआ के जंगल के पास धूमा थाना के अंतर्गत धूमा क्षेत्र में ला रहे 10 पेटी प्लेन मदिरा कुल 90 लीटर सोम डिस्टलरी द्वारा निर्मित मदिरा आरोपी अकबर अली उर्फ भूरा मुसलमान उम्र 40 वर्ष निवासी सोहागपुर होशंगाबाद हाल निवास लाटगांव थाना गोटेगांव एवं उसके दो सहयोगी राजू रैकवार उम्र 25 वर्ष गोलू यादव उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी थाना गोटेगांव महिंद्रा एंड महिंद्रा सिल्वर कलर की मार्शल चार पहिया वाहन द्वारा जिसका नंबरMP 49 D 0224 था मदिरा ला रहे थे जप्त कर आरोपी को आबकारी एक्ट की धारा 34/2 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया
10 पेटी देशी शराब जप्त
- Advertisement -
- Advertisement -
Recent Comments