Home » सिवनी » 07 जुआरियों बने पुलिस के मेहमान

07 जुआरियों बने पुलिस के मेहमान

By: SHUBHAM SHARMA

On: Monday, October 14, 2019 12:59 AM

Google News
Follow Us

सिवनी । सिवनी जिले में डूण्डा सिवनी थाना के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र जुए की लंबी फड़ों के लिये पिछले कई वर्षों से चर्चित रहता आया है। बीती रात, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कोहका के पास से कुछ जुआरियों को दबोचने में सफलता हासिल की है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डूण्डा पुलिस को मुखबिर के माध्यम से बीती रात सूचना मिली थी कि कोहका के समीप कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित दाणी अपने पुलिस बल के साथ बताये गये मौके पर जा पहुँचे जहाँ जुआ खेल रहे अंशुल यादव, सिक्की भारद्वाज, अंकित यादव, नेत्रराम सनोडिया, हीरालाल साहू, घनश्याम परते और भीम गोस्वामी को धर दबोचा गया।

पकड़े गये सभी आरोपी डूण्डा सिवनी निवासी बताये गये हैं जिनके पास से ताश के 52 पत्तों के साथ ही साथ 5170 रूपये की जप्ति बनाते हुए पुलिस के द्वारा जुआ एक्ट के तहत मामला कायम किया गया। इस कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी अमित दाणी के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक पवन यादव, शेखर बघेल, संजय भलावी और जितेन्द्र रंगारे के भूमिका सराहनीय रही।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment