9 हड़ताली आंगनबाडी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त रिक्त पदों की पूर्ति हेतु शीघ्र आमंत्रित किये जायेंगे आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा 9 हडताली आंगनवाडी कार्यकर्ताओ की सेवा समाप्ति कर दी गई है। इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हड़ताल में जाने के फलस्वरूप विभाग द्वारा संचालित पोषण आहार व्यवस्था, शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा, टीकाकरण के साथ ही साथ विभिन्न महत्वपूर्ण अभियान प्रभावित हुए है। उन्होंने बताया कि जिले की समस्त हड़ताली आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका/ मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं से 22 नवंबर को विभाग द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से अपील की गई थी कि वह दो दिवस के भीतर कार्य पर वापस आये अन्यथा उनपर सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी। कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसा न करने पर 9 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्ति कर दी गई है जिसमें सिवनी ग्रामीण 01 के आंगनबाड़ी केन्द्र जटलापुर की श्रीमति रामपुरी उईके, आंगनबाडी केन्द्र बिहिरिया की श्रीमति मोहनी सनोड़िया, परियोजना केवलारी के आंगनबाड़ी केन्द्र पुंगार की श्रीमति अंजुम कुरैशी परियोजना बरघाट के आंगनबाड़ी केन्द्र पौनारकला एवं धारनाकला की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति निर्मला गौतम एवं श्रीमति मीना राहंगडाले इसी प्रकार परियोजना छपारा की आंगनवाड़ी केन्द्र छपारा 01 व 03 की श्रीमति आशा कोरी एवं श्रीमति मीरा गेडाम, परियोजना कुरई के आंगनबाड़ी केन्द्र बबई एवं सिन्दरियां की श्रीमती लक्ष्मी शैन्डे और श्रीमति शशि डेहरिया की सेवा समाप्ति तत्काल प्रभाव से कर दी गई है। रिक्त पदों की पूर्ति हेतु शीघ्र आवेदन विभाग द्वारा आमंत्रित किये जायेंगे।
सिवनी 9 हड़ताली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की सेवा समाप्त 12 दिसंबर से है 11 महिला आमरण अनशन में पिछले डेढ़ माह से है हड़ताल में है
Published on: