सिवनी- नगर पालिका सी एम ओ नवजीत पांडे ने नगर की सफाई व्यवस्था में कार्यरत कर्मियों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही करने वाले महिला पुरष सफाई कर्मियों को समय पर कार्य करना होगा,नगर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये सी एम ओ द्वारा सभी वार्ड जमादारो को पत्र लिखकर कहा कि कार्य से अनुपस्थित कर्मियों किं जानकरी लिखित रूप से कार्यलाय में पेश करे,ताकि उनके विरद्ध अनुशासनतमक कार्य वाही सुनिश्चित हो सके
सफाई कर्मियों को अंतिम चेतावनी

By: SHUBHAM SHARMA
On: Wednesday, December 20, 2017 7:16 AM