स्वच्छता ऐप्लिकेशन में अब आप अपने शहर गली मोहल्ले में गंदगी नज़र आती है तो उसकी फ़ोटो लेकर ऐप में अपलोड कर जगह की लोकेशन डालकर कम्प्लेंट कर सकते है जेसे ही आप कम्प्लेंट करंगे आपको कम्प्लेंट नम्बर मिलेगा ओर उस जगह की सफ़ाई होने के बाद आपको एस एम एस ओर कॉल के ज़रिए जानकारी दी जायगी जिससे आप अपने शहर को एक दम स्वच्छ बना सकते है स्वास्थ सभापति चितरंजन गप्पू तिवारी ने शहर के नागरिकों से निवेदन करते हुए कहा कि शहर को नंबर वन बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत इस ऐप से जुड़िए कृपया आप की भागीदारी शहर को नंबर वन बनाने के लिए प्रार्थनीय है स्वच्छता सर्वेक्षण 2018, होने वाला है, क्या आप सिवनी शहर को साफ रखना चाहते है, क्या आपने नागरिक होने का कर्तव्य निभाया है,आप आपने शहर सिवनी को पूरे देश में किस नम्बर पर देखना चाहते है,यदि आप चाहते है कि आपका शहर साफ हो तो कृपया रोज सफाई सम्बन्धी शिकायत करें नाली सफाई, कचरा , झाड़ू , सार्वजनिक शौचालय की सफाई से संबधित शिकायतों के लिए Google Play store से Swachhata App डाउनलोड कर इस्तेमाल करें – नपा सिवनी कृपया आपकी सक्रिय भागीदारी शहर के लिए प्रार्थनीय है Swachhata app download करने के लिए नीचे link दिया गया है।https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ichangemycity.swachhbharat
लो भाई शहर मोहल्ले की गंदगी का मोबाइल ऐप्लिकेशन से करे सफ़ाया
Published on: