सिवनी 18दिसंबर 17/ समाज में रह रहे दिव्यांगजनों के सामाजिक पुनर्वास एवं उत्थान हेतु दिव्यांगजनों के विवाह हेतु नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई है। योजनान्तर्गत जिले में नि:शक्तजनों का सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्तर्गत माह फरवरी 2018 में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। ऐसे दिव्यांगजनों को अच्छे जीवन साथी मिले इस हेतु जनपद पंचायत स्तर पर दिव्यांग परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। दिव्यांगजनों के जोडो का मिलान करने हेतु समस्त जनपद पंचायत स्तर पर (नगर परिषद भी शामिल होगे) दिव्यांग परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में दिनांक 19 दिसम्बर 2017 को जनपद पंचायत घंसौर में दिव्यांग परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं तथा 20 दिसम्बर को जनपद पंचायत सिवनी आयोजित होगा जिसमें नगर परिषद सिवनी के दिव्यांग भी शामिल होगें। विवाह कार्यक्रम में शामिल होने वाले दिव्यांग जोडे में दोनो दिव्यांग होने पर 01 लाख एवं जोडे में एक दिव्यांग होने पर 2.00 लाख का लाभ प्रदान किया जावेगा साथ ही कन्या विवाह योजना अन्तर्गत 20 हजार रूपये का चेक एवं 05 हजार की सामग्री से लाभान्वित किया जावेगा। समस्त वैवाहिक योग्य दिव्यांगजनों से अपील की गई है वे परिचय सम्मेलन में आकर अपने जीवन साथी की तलाश पूरी करें, जिससे आपका वैवाहिक जीवन सफलता से पूर्ण हो सके।