Karva Chauth 2019 : करवा चौथ के लिए जरूरी सामान , व्रत से पहले जरूर करे चेक

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
3 Min Read
Karva Chauth 2019
Karva Chauth 2019: करवा चौथ (Karva Chauth) का त्‍योहार दीपावली (Diwali) से नौ दिन पहले मनाया जाता है. हिन्‍दू पंचांग के अनुसार करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास की चतुर्थी को आता है. वहीं, अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से यह त्‍योहार अक्‍टूबर के महीने में आता है. इस बार करवा चौथ 17 अक्‍टूबर 2019 को है. करवा चौथ के व्रत के लिए जरूरी सामानों की लिस्ट…

Karva Chauth 2019: हिंदू धर्म में करवा चौथ का व्रत (Karva Chauth Vrat) सुहागिन महिलाओं का सबसे खास त्योहार होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन भूखे-प्यासे रहकर व्रत रखती हैं. कुंवारी लड़कियां भी मनवांछित वर के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस दिन पूरे विधि-विधान से माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने के बाद करवा चौथ की कथा (Karva Chauth Katha) सुनी जाती है. फिर रात को चांद को अर्घ्य देने के बाद व्रत संपन्न किया होता है. इस खास व्रत के लिए महिलाएं हफ्तों पहले से तैयारियां शुरू कर देती हैं. क्या पहनना है और कैसे करवा चौथ के दिन सबसे सुंदर लगना है, आदि की तैयारियों में लगी रहती हैं. लेकिन कपड़ों के अलावा भी करवा चौथ व्रत के लिए जरूरी सामानों का भी खास ध्यान रखा जाता है. आपके पास वक्त की कमी है, इसलिए हमनें यहां करवा चौथ व्रत के लिए जरूरी सामानों की लिस्ट बना दी है.

बता दें, करवा चौथ (Karva Chauth) का त्‍योहार दीपावली (Diwali) से नौ दिन पहले मनाया जाता है. हिन्‍दू पंचांग के अनुसार करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास की चतुर्थी को आता है. वहीं, अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से यह त्‍योहार अक्‍टूबर के महीने में आता है. इस बार करवा चौथ 17 अक्‍टूबर 2019 को है.

करवा चौथ पूजा थाली की सामग्रियां (karva Chauth Puja Thali)

1. छलनी
2. मिट्टी का टोंटीदार करवा और ढक्कन
3. करवा चौथ की थाली
4. दीपक
5. सिंदूर
6. फूल
7. मेवे
8. फल
9. रूई की बत्ती
10. कांस की तीलियां
11. करवा चौथ कैलेंडर
12. नमकीन मठ्ठियां
13. मीठी मठ्ठियां
14. मिठाई
15. रोली और अक्षत (साबुत चावल) 
16. आटे का दीया
17. फूल
18. धूप या अगरबत्ती
19. चीनी का करवा
20. पानी का तांबा या स्टील का लोटा
21. गंगाजल
22. चंदन और कुमकुम
23. कच्चा दूध, दही रऔ देसी घी
24. शहद और चीनी
25. गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी
26. लकड़ी का आसन
27. आठ पूरियों की अठावरी और हलवा
28. दक्षिणा

करवाचौथ के लिए 16 श्रृंगार की पूरी लिस्ट ( Karva Chauth 2019 Solah Shringar)

1. सिंदूर
2. मंगलसूत्र
3. बिंदी
4. मेहंदी
5. लाल रंग के कपड़े
6. चूड़ियां
7. बिछिया
8. काजल
9. नथनी
10. कर्णफूल (ईयररिंग्स)
11. पायल
12. मांग टीका
13. तगड़ी या कमरबंद
14. बाजूबंद
15. अंगूठी
16. गजरा

- Join Whatsapp Group -
Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *