Home » मध्य प्रदेश » दर्दनाक हादसे का Video Viral – बाइक के ऊपर पलटा ट्रक, तीन लोगों की जिंदा जलने से म्रत्यु – MP Shivpuri News

दर्दनाक हादसे का Video Viral – बाइक के ऊपर पलटा ट्रक, तीन लोगों की जिंदा जलने से म्रत्यु – MP Shivpuri News

By Shubham Rakesh

Published on:

Follow Us
shivpuri-accident

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

शिवपुरी: अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद चौराहे पर बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार दोपहर एक ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवार तीन लोगों को रौंदते हुए पलट गया। जिसके बाद पेट्रोल टैंक फटने से ट्रक में आग लग गई। हादसे में किशोरी, महिला और एक पुरुष जिंदा जल गए। अभी तक तीनों की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस के अनुसार दोपहर करीब 3:30 बजे शिवपुरी से झांसी की ओर ट्रक क्रमांक यूपी 16 ईटी 1771 जा रहा था। उसके आगे एक बाइक पर एक 17 वर्षीय लड़की, महिला, एक पुरुष और चार साल का बच्चा बैठे थे। बाइक सवार ने सिरसौद चौराहे पर क्रॉस करने के लिए बाइक रोकी थी तभी चौराहे पर ट्रक के सामने ओमनी वैन आ गयी ।

ट्रक चालक ओमनी वैन को बचाने के लिए ब्रेक लगाने की कोशिश की, तभी ट्रक अनियंत्रित हो गया और बाइक सवारों को रौंदते हुए पलट गया। इसमें तीनों दब गए और बच्चा छिटक कर दूर जा गिरा। ट्रक गिरने से बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया जिसकी वजह से ट्रक में आग लग गई। ट्रक में प्लास्टिक का सामान भरा था, इसलिए तुरंत आग पकड़ ली। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए।

सूचना के बाद अमोला थाना प्रभारी राघवेन्द्र यादव मौके पर पहुंचे। वहां पास ही स्थित कुएं में मोटर चालू कर आग को बुझाने का प्रयास किया। हादसे में तीनों का चेहरा बुरी तरह झुलस गया, जिसे तीनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बाइक भी बिना नंबर की है। अब चेसिस नंबर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आधा टैंकर पानी लेकर पहुंची दमकल, नहीं बुझा पाई आग

जब दमकल को फोन किया तो वह आधा टैंकर पानी लेकर ही आग बुझाने पहुंच गई। दमकल का पानी महज 10 मिनट में खत्म हो गया और आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद पुलिस ने जैसे-तैसे व्यवस्था कर सिरसौद से दमकल में पानी भरवाया जिसके बाद आकर दमकल ने आग बुझाई।

इस सब में करीब 1 घंटा लग गया और इस दौरान नीचे दबे तीनों लोग बुरी तरह से जल गए और उनकी मौत हो गई। इस पूरे मामले में दमकल की लापरवाही भी सामने आई है। घटना के बाद एसपी राजेश सिंह चंदेल भी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज आदि देखे। देर रात तक मृतकों की शिनाख्त जारी रही।

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook