सिवनी– आज दोपहर से ही मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला तेज़ आंधी तूफ़ान के साथ बारिश में जिले के नजदीकी जिले बालाघाट से लालबर्रा लौटते वक्त तेज़ हवा की वजह से वाहन पर एक पेड़ गिर गया |
उस वाहन में दो लोग सफर कर रहे थे , बताया गया कि सवार लालबर्रा निवासी थे, दोनों को मामूली चोटें आई है , जिन्हे गांव वालों की मदद से पेड़ काटकर बाहर निकाल गया ।